मेलबर्न टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने न केवल टीम इंडिया की पारी को संभाला बल्कि साबित किया कि उनका चयन टीम के लिए कितना सही निर्णय था.
जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला. यशस्वी ने 118 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. इसके बाद पंत के आउट होने पर नीतीश ने पारी को आगे बढ़ाया.
पुष्पा स्टाइल में जश्न, झुकेगा नहीं का इशारा
80 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नीतीश ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पचासा ठोकने के बाद उन्होंने 'पुष्पा स्टाइल' में जश्न मनाया और इशारा किया कि वह झुकने वाले नहीं हैं.
Nitish Kumar Reddy Pushpa Celebration for his Maiden 50 ❤️🔥pic.twitter.com/enJu5UwBVj
— INSANE (@1120_insane) December 28, 2024
ड्रीम डेब्यू का शानदार आगाज
नीतीश ने इस मैच में डेब्यू करते हुए अपने खेल से फैंस का दिल जीत लिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही टेस्ट में यह उपलब्धि उनके करियर के लिए बड़ी शुरुआत है. अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 222 रन बनाए हैं, जो उनके प्रतिभाशाली होने का प्रमाण है.
PUSHPA CELEBRATION BY NKR 🥶
The Craze for Allu Arjun is incredible. pic.twitter.com/OOXWxVgp9d
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
फैंस की प्रतिक्रिया
नीतीश के इस प्रदर्शन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा बता रहे हैं. मेलबर्न की कठिन परिस्थितियों में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्ज्वल है.