India vs Australia 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस 63 ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, शॉन मार्श ने 44 रनों का अहम योगदान दिया. भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले.
यह भी पढ़ें- साल 2018 में इन 5 खिलाडियों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, विराट नहीं ये भारतीय हैं टॉप पर
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर दिया था. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. दूसरी पारी में वह 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में पहली पारी की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे दिन पहले सत्र में भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर दी थी.
बता दें कि टीम इंडिया को अंतिम दिन जीतने के लिए दो विकेट की दरकार थी. इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर के भीतर पैट कमिंस 63 और नाथन लियोन 7 को आउट करके टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगाई. मेजबान टीम अपने कल के स्कोर में तीन रन का इजाफा कर सकी. बता दें कि मेलबर्न में रविवार को बारिश के कारण शुरुआती दो सेशन का मैच नहीं खेला जा सका. लंच के बाद मुकाबला शुरू हुआ और टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाते हुए मुकाबला जीता.