India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, वह सिडनी में जीत दर्ज कर सीरीज जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'हमने इस दौरे पर अभी तक जिन दो टेस्ट में जीत दर्ज की है. उसमें हमने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा परफॉर्म किया है. यही कारण है कि हमने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को अपने पास सुरक्षित रख लिया है. लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है.'
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. मैच के 5वें दिन टीम इंडिया ने महज 27 बॉल फेंककर ऑस्ट्रेलिया के बाकी 2 विकेट लेकर यह मैच 137 रन से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर वह सिडनी में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीत होगी. जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए. उन्होंने कहा हम यहां रुकने नहीं वाले हम सिडनी में भी जीत के लिए जोर लगाएंगे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर द्रविड़ और सचिन को भी होगा गर्व
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने खासतौर से मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल की तारीफ की. विराट ने कहा, 'यहां जीतकर हमारा विश्वास और बढ़ा है और अब सिडनी में भी और ज्यादा सकारात्मकता के साथ उतरेंगे. हम सीरीज का अंतिम टेस्ट भी जीतना चाहते है.