India vs Australia 3rd ODI 2019: कप्तान कोहली ने वनडे में लगाया 41वां शतक, मैच रोमांचक मोड़ पर, जानें स्कोर
भारतीय कप्तान विराट कोहली Getty Images

India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का 41वां शतक जड़ दिया है. जी हां जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पा रहे हैं वहीं दूसरे छोर से विराट कोहली ने विपक्षीय गेदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मात्र 85 गेदों में 14 चौकों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैदान पर टिके हैं. भारत का स्कोर 35 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन है.

बता दें कि आज कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 314 रनों का लक्ष्य रखा है. मेहमान टीम के लिए ख्वाजा के अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 93 रन और ग्लैन मैक्सेवल ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके अलावा शॉन मार्श ने 07, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 31, पीटर हैंड्सकॉम्ब 0, एलैक्स कैरी ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- PICS: धोनी के घर टीम इंडिया ने किया डिनर, विराट ने ऐसे कहा शुक्रिया

भारतीय टीम के लिए तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां कुलदीप यादव ने अपने 10 के ओवर के स्पेल में 64 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया. वहीं रविंद्र जडेजा ने ग्लैन मैक्सेवल को शानदार तरीके से रन आउट किया.

बता दें कि आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए 'करो या मरो' का है, क्योंकि आज मैच जीतते ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह

बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम को अंतिम ओवर में ऑल आउट करते हुए 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.