![India vs Australia: ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गजों को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास India vs Australia: ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गजों को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/06-3-380x214.jpg)
India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम युवा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने (Rishabh Pant) ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दुसरे टेस्ट मैच में एक और बड़ा कीर्तमान अपने नाम कर लिया है. जी हां इस युवा विकेटकीपर ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद पर शॉन मार्श का कैच लेकर सीरीज में अपना 15वां शिकार पूरा किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच पड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले एडिलेड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 11 कैच पकड़े थे. पंत दूसरे टेस्ट में अब तक चार कैच ले चुके हैं. पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड सैयद किरमानी, महेंद्र सिंह धोनी ( दो बार) और रिद्धिमान साहा के नाम था, जिन्होंने 14-14 कैच अपने नाम किए थे.
पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने 1979-80 में भारत में खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 शिकार किए थे, जिसमें 11 कैच और 3 स्टंम्प शामिल थे. इसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2012-13 और 2014-15 में यह उपलब्धि दो बार हासिल की.