India Beat New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 12th Match: न्यूजीलैंड को हराया टीम इंडिया ने चुकता किया 24 साल पुराना हिसाब, आज के मुकाबले में बने ये अनोखे रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter/@BCCI)

New Zealand National Cricket Team vs India National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 12th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला आज यानी 2 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. यह ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह तीसरा मैच था. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम किए. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब आखिरी ग्रुप मैच खेल रहीं हैं. यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 Points Table: चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म, चार सेमीफाइनलिस्ट दावेदार मिले, यहां देखें बाकि टीमों की हाल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (79) की मदद से 249/9 का स्कोर बनाई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट (5/42) लिए. चलिए आज के मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 300वां वनडे मुकाबला खेला. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह (301), सौरव गांगुली (308), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (340), महेंद्र सिंह धोनी (347) और सचिन तेंदुलकर (463) 300 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली अपने 300वें मैच में महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले न्यूज़ीलैंड गेंदबाज बने मैट हेनरी

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज मैट हेनरी ने आज के मुकाबले में 8 ओवर 42 रन देते हुए 5 विकेट लिए. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में मैट हेनरी अब न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मैट हेनरी से आगे इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैकब ओरम हैं. जैकब ओरम ने USA के खिलाफ साल 2004 में 36 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ मैट हेनरी 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नावेद-उल-हसन के नाम (4/25) था.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने ग्रुप-A के तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. अब टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को होना है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से 5 मार्च को लाहौर में होगा.

वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 49 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर पहली कामयाबी हासिल की. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.

यहां देखें मैच का हाल

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की शानदार पारी खेली.

न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 250 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में महज 205 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.