मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की.
यह सीरीज वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली जाएगी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी टीम में शामिल किया गया हैं. हाल के दिनों में अक्षर पटेल की फॉर्म कमाल की रही है. अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को जीत दिलाई है. इस सीरीज में अक्षर पटेल काफी अहम साबित हो सकते हैं. Virat Kohli And Rohit Sharma Average: विराट कोहली और रोहित शर्मा का पिछली 25 पारियों में कुछ ऐसा है औसत, यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़ें
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है अक्षर पटेल का प्रदर्शन
बता दें कि भारत के लिए अक्षर पटेल ने पहला टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. अब तक अक्षर पटेल 12 टेस्ट खेले हैं और इसकी 23 पारियों में 17.16 की उम्दा औसत और 2.27 की इकॉनमी रेट से के साथ 50 विकेट चटका चुके हैं. अक्षर पटेल ने 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. इस दौरान अक्षर पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 विकेट रहा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अक्षर को 1 भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है.
सबसे कम गेंद में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2,205 गेंदों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2,465 गेंद) को पीछे छोड़ा था. अक्षर पटेल ने 12वें टेस्ट में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अक्षर कमाल की गेंदबाजी करते हैं. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 3 टेस्ट मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 वनडे मैच खेल चुके हैं अक्षर पटेल
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला हो, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल 4 वनडे खेल चुके है. इस दौरान अक्षर पटेल ने 4 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. अक्षर पटेल की औसत 36.75 की रही है. इस दौरान अक्षर पटेल ने 85.00 की शानदार औसत से 85 रन भी बनाए हैं. अक्षर पटेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है. अक्षर पटेल ने 151.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वेस्टइंडीज में अक्षर पटेल ने 3 वनडे मैच खेले हैं.
पहले टेस्ट में मिलेगा अक्षर को मौका?
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में 2 दिग्गज आलराउंडर मौजूद हैं. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है. वेस्टइंडीज की पिच तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद करती है. ऐसे में वहां 3 स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं.