IND vs WI T20 Series 2023: वेस्टइंडीज की धरती पर ऐसा है टीम इंडिया का टी20 में प्रदर्शन, दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत कल यानी 3 अगस्त से होगी. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया अपने इस ताज को बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम भारत को टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद भी मैदान पर उतरेगी. वेस्टइंडीज की टीम में भी कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच को बदलने की हौसला रखते हैं. Shubhman-Ishan Meets Brian Lara Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ब्रायन लारा से मिले शुभमन गिल और ईशान किशन, आपस में की बातचीत, देखें वीडियो

5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो जाएगी. इसके बाद 6, 8, 12 और 13 अगस्त को टी-20 सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाएंगे. पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते है और 3 में हार का सामना किया है. आखिरी बार दोनों टीमें अगस्त 2022 में वार्नर पार्क पर आमने-सामने थी, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य को सूर्यकुमार यादव (76) के अर्धशतक से दर्ज कर लिया था.

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने जीती हैं 3 टी20 सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 3 सीरीज पर कब्ज़ा किया हैं. वहीं 2 सीरीज में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया ने 2019, 2020 और 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीती हैं. साल 2022 में खेले गए दौरे पर टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. उस सीरीज में टीम इंडिया को सिर्फ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट से हार मिली थी.

सुरेश रैना ने वेस्टइंडीज ने बनाए हैं 200 से ज्यादा रन

वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सुरेश रैना हैं. सुरेश रैना ने वेस्टइंडीज में 36.83 की औसत से 221 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां 46.25 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक निकलें हैं. इस सूची में अन्य भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (174), दिनेश कार्तिक (125), विराट कोहली (112) और सूर्यकुमार यादव (111) का नाम दर्ज हैं.

वेस्टइंडीज में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में 101 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की धरती पर सुरेश रैना ने टी20 फॉरमेट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. वो मुकाबला डेरेन सैमी स्टेडियम में खेला गया था.

वेस्टइंडीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. आशीष नेहरा ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 7.80 की इकॉनमी रेट के साथ 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस बीच आशीष नेहरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और युसूफ पठान ने वेस्टइंडीज में 4-4 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.