'Where is Rinku Singh?': टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम में जगह, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
रिंकु सिंह (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आज यानी पांच जुलाई को टीम इंडिया एलान कर दिया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) को जगह मिली है. जबकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.

टीम की कमान एक बार फिर हार्दिक पांड्या के कंधों पर दी गई हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. आईपीएल 2023 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम का एलान होने के बाद वह सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. IND vs WI T20 Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम में जगह

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से अच्छा खासा प्रभावित किया. खासकर, बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिंकू सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

आईपीएल 2023 सीजन में मचाया धमाल

आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि आईपीएल 2023 सीजन में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बटोरे थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने मैच में युवा गेंदबाज यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को एतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके साथ ही इस पारी के बाद रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.