मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो वाला है. इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में वापसी की हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. Ind Vs WI ODI Series 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दिग्गज गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, यहां पढ़ें पूरी खबर
दौरे का आगाज 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इन बल्लेबाजों ने वनडे में बनाए है सबसे ज्यादा रन-
विराट कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 39 मैचों की 38 पारियों में 2235 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 9 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं. विराट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 157 रनों का है.
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर दूसरा नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1573 रन दर्ज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन 4 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1523 रन बनाए हैं. वेस्टविंडीज के साथ खेलते हुए रोहित शर्मा ने 3 शतक भी जड़े हैं. इस बार भी रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं.
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 40 मैचों में 1348 रन बनाए हैं.
सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बल्ला भी वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहराम मचा चुका हैं. 1142 रनों के साथ सौरव गांगुली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं.
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठवें नंबर पर हैं. धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैचों में 1005 रन जड़े हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों वनडे अहमदाबाद में होगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिला हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.