IND vs WI ODI Series 2023: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) का अगला टारगेट वेस्टइंडीज (West Indies) के घर में उसे शिकस्त देना है. जहां अगले महीने यानी जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलना हैं. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है और अब जल्द ही टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. वहीं इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ 12 जुलाई से शुरू होगी. जबकि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी.

पूरी दुनिया में टीम इंडिया को क्रिकेट के हर फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. अगले महीने से टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं अगर वनडे में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो वेस्टइंडीज से काफी आगे हैं. Arshdeep Singh In County Cricket: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कंट्री क्रिकेट में मचाया कोहराम, अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीने

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 70 और वेस्टइंडीज ने 63 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं. वहीं टीम इंडिया ने अपने घर में 32 और वेस्टइंडीज ने अपने घर में कुल 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. अब इन आंकड़ों को देखने के बाद पता लगाया जा सकता है की टीम इंडिया का पड़ला वेस्टइंडीज पर भारी हैं.

वनडे सीरीज का शेड्यूल और समय

पहला वनडे: 27 जुलाई – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस ( भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे IST)

दूसरा वनडे: 29 जुलाई – केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस ( भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे IST)

तीसरा वनडे: 1 अगस्त – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद ( भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे IST)