IND vs WI: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सबा करीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को दी ये खास सलाह, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इससे सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व पूर्व खिलाड़ी सबा करीम (Saba Kareem) ने भारत को वनडे सीरीज के लिए एक खास सलाह दी हैं. IND vs WI: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी COVID पॉजिटिव, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल

सबा करीम ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज ईशान किशन को पारी की शुरूआत करनी चाहिए और यही सबसे बढ़िया कॉम्बिनेशन है. कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसी वजह से आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है. मुझे लगता है कि एक नया एप्रोच देखने को मिलेगा. अगर रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरूआत करते हैं तो फिर ये काफी जबरदस्त होगा. इसकी वजह ये है कि ईशान किशन काफी तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हैं और वो पावरप्ले का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था. अगर किशन को वनडे में भी मौका मिलता है, तो मयंक अग्रवाल के बाद वह दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बन गए हैं.

वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.