IND vs WI 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड; महज दो टीमों के खिलाफ किया ऐसा कारनामा
आर अश्विन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच कल यानी 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. IND W vs BAN W 2nd ODI 2023: भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय में बांग्लादेश को 108 रन से हराया, श्रृंखला में की 1-1 बराबरी

ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी टीम इंडिया

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर अपने करियर को विस्तार देने का प्रयास करेंगे. यह मैच दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट है. इससे पहले टीम इंडिया ने महज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ ही ये आंकड़ा छुआ है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि यह बड़ा मौका है और उनकी टीम पहले मैच की तरह अपना दबदबा बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अब सीधे दिसंबर-जनवरी में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलना है.

दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और इन दोनों की जगह बाकी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अगले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं.