IND W vs BAN W 2nd ODI 2023: भारत ने दूसरे महिला एकदिवसीय में बांग्लादेश को 108 रन से हराया, श्रृंखला में की 1-1 बराबरी
IND W vs BAN W 2nd ODI 2023 (Photo Credit: BCCI Women)

मीरपुर, 19 जुलाई: भारत ने बुधवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 108 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 228 रन बनाए. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Meets Brian Lara: अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से पहले विराट कोहली ने ब्रायन लारा से की मुलाकात, देखें वीडियो

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए स्मृति मंधाना (36) और हरलीन देओल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली. बांग्लादेश के लिए फरगाना हक (47) और रितु मंडल (27) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने टिककर खेल पाए. जेमिमा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन रन देकर चार विकेट चटकाए. तीसरा और अंतिम एकदिवसीय शनिवार को यहीं खेला जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)