नार्थ साउंड : विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिकार्ड से अब केवल एक जीत दूर हैं.
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में धोनी के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं.
धोनी की अगुवाई में भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था. उनकी अगुवाई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की जो कि भारतीय रिकार्ड है. कोहली ने अब तक 46 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 26 में उन्होंने जीत हासिल की.
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कहा है कि हाल के वर्षो में खेल के इस लंबे प्रारूप में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है. कोहली ने सोमवार रात यहां वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन अवार्ड्स कार्यक्रम के दौरान कहा, "खेल अभी और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है. टेस्ट चैंपियनशिप सही कदम है और बेहद सही समय पर उठाया गया है."