IND vs SL Test Series: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टेस्ट सीरीज (Test Series) पर हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं एक और बड़ा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रविंद्र जडेजा को टेस्ट मैचों में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं  भेजना चाहिए. जडेजा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और इसी वजह से उन्हें ऊपर नहीं खिलाया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जडेजा पांचवें नंबर पर भेजा गया था. उस मैच में जडेजा को अजिंक्य रहाणे से पहले भेजा गया था.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. जडेजा ने नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया. मोहाली टेस्ट के दोनों पारियों में जडेजा ने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए और एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया.

मोहाली टेस्ट में अपने इस शानदार प्रदर्शन के रविंद्र जडेजा ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. अब जडेजा एक टेस्ट पारी में 150 से ज्यादा रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इससे पहले पांच खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया था और अब इसमें जडेजा का नाम भी जुड़ गया है.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. रविंद्र जडेजा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.