IND vs SL 3rd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
भारत (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज तीसरा व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला (Dharmshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) पर खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 मुकाबला 62 रन जबकि दूसरा मैच 7 विकेट से जीता. IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया की कोशिश श्रीलंका का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी. दूसरी तरफ दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंकाई टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान संभालेगी. एचपीसीए स्‍टेडियम में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. धर्मशाला में हाई स्‍कोरिंग मुकाबले की उम्‍मीद है. जानकारी के मुताबिक यहां 170-180 रन का स्‍कोर मैच विजयी बन सकता है.

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोट के चलते तीसरे और आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. युजवेंद्र चहल को आराम देकर रवि बिश्‍नोई को मौका दे सकती है. वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाने हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्‍नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान और जसप्रीत बुमराह.