IND vs SL, 2nd ODI Stats And Record Preview: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे, मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: X/@StarSports)

IND vs SL, 2nd ODI: रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्‍कोर पर रोक दिया था. IND vs SL ODI Head To Head: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ काफी धीमी बल्‍लेबाजी की. केएल राहुल ने 43 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए. अपनी इस पारी में केएल ने महज दो चौके ही लगाए और उस समय आउट होकर पवेलियन लौटे जब मैच टीम इंडिया की पकड़ में था. इस सीरीज के बचे दोनों मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े श्रीलंका की सरजमीं पर काफी कमाल के हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 169 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 57 मैच श्रीलंका ने जीता है. इस बीच 2 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहा है. वहीं पिछले 6 वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने सभी मैचों में श्रीलंका को हराया है. आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता था.

कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चैरिथ असलांका को 2000 रन तक पहुंचने के लिए 68 रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 1300 चौके पूरे करने के लिए चार और चौकों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 100 कैच पूरे करने के लिए पांच और कैच की दरकार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 27000 रन तक पहुंचने के लिए 92 रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 89 रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 14,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 128 रन की आवश्कयता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चैरिथ असलांका को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए सात और छक्कों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को 3,000 रन तक पहुंचने के लिए 149 रन और चाहिए.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 400 चौके तक पहुंचने के लिए 16 और चौकों की जरूरत है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 100 चौकों का आंकड़ा पार करने के लिए 20 और चौकों की दरकार है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत को 100 चौके पूरे के लिए 10 और चौकों की आवश्कयता है.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने को 500 रन तक पहुंचने के लिए 49 रनों की जरूरत है.