IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे आंकड़ों पर एक नजर
भारत-श्रीलंका सीरीज (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में यंग टीम इंडिया का मुकाबला आज श्रीलंका (Sri Lanka) से होगा. कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच आज दोपहर 3 बचे से शुरू होगा. श्रीलंका और भारत के बीच 4 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. पिछली बार भारतीय टीम ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की थी. IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती हैं जगह

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 159 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 91 और श्रीलंकाई टीम ने 56 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच टाई रहा है और 11 मैच रद्द हुए हैं. श्रीलंकाई टीम पिछले 10 मुकाबलों में भारत से केवल 2 ही मुकाबले जीत पाई है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट:

कुल मैच: 159

भारत ने जीते: 91

श्रीलंका ने जीते: 56

मैच रद्द: 11

मैच टाई: 1

आंकड़ों पर एक नजर

दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मैचों में तीन बार 400 से ज्यादा का स्कोर बना है, जिसमें सबसे बड़ा टीम टोटल है 414 रन. 2009 में राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 414 रन ठोके थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 411 रन उड़ा डाले थे.

सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों टीमों की टक्कर में 84 मैच खेले और सबसे ज्यादा 3113 रन बनाए हैं. जबकि, श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन सनथ जयसूर्या (2899 रन, 89 मैच) ने बनाए हैं.

सबसे ज्यादा शतकों की बात हो, तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बराबरी पर हैं. दोनों ने 8-8 शतक ठोके हैं. श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 7 शतक जमाए.

शिखर धवन ने 16 पारियों में 983 रन बनायें हैं. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किये हैं.

सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ - 318 रन, दूसरा विकेट (टांटन, 1999).

भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा. एकदिवसीय सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.