IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हुए ये दो घातक गेंदबाज, मचा सकते हैं कोहराम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (CapeTown) में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना हैं. चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए दो ऐसे घातक गेंदबाजों को जगह मिली है, जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ये खिलाड़ी कुछ ही गेंद में मैच का नक्शा बदलने में माहिर हैं. इन गेंदबाजों से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज खौफ खाते हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट  में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है. इनमें शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

पिछले कुछ समय से शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. शार्दुल की धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 15 वनडे मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं और 24 टी20 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं. साउथ अफ्रीका की पिचों पर शार्दुल अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने 7 विकेट एक पारी में झटककर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

केकेआर के युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था, लेकिन इस घातक गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. प्रसिद्ध ने वनडे क्रिकेट में इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और 3 वनडे मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह ( उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी.