IND vs SA, T20 World Cup Final: आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली ही टीम ट्रॉफी पर करेगी कब्जा! देखें हैरान कर देने वाले आंकड़ें
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज रात आठ बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टॉस का बड़ा रोल रहने वाला है, क्योंकि अब तक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस फैक्टर एकतरफा साबित हुआ है.
T20 World Cup 2024 Final IND vs SA: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में आज यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final Stats And Record Preview: आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं है. यहां तक कि टीम इंडिया पिछले 10 साल में 5 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, फिर भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है.
बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला है. टीम इंडिया ने पहले ही सीजन साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. जबकि दूसरी बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. लेकिन टॉस जीतकर रोहित शर्मा की टीम यह ट्रॉफी जीत सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टॉस फैक्टर
मुकाबले में टॉस कभी-कभी काफी अहम भूमिका निभाती है. टॉस पिच और मौसम पर सबसे ज्यादा निर्भर होता है कि जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी किससे ज्यादा फायदा होगा. लेकिन अब तक खेले गए 8 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस का चौंकाने वाले आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं. अब तक खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ने फाइनल मुकाबला जीता है.
केवल एक ही बार टॉस हारने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया था.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें
अबतक खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में महज तीन बार ऐसा हुआ कि टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी चुनी है. इनमें से केवल एक बार ही ऐसा हुआ है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फाइनल मैच हारी है. साल 2009 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था.
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीमें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अबतक 5 बार टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैरान कर देने वाले आंकड़ें हैं यह कि इन पांचों बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीनों ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया है.