IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final Stats And Record Preview: आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final Records and Approaching Milestones: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में आज यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम पहला आईसीसी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहीं हैं. दोनों टीमों के पास कई मैच विनर प्लेयर मौजूद हैं, इसीलिए इस मैच में इन दोनों टीमों के कुछ बड़े खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा पचास-प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक पचास-प्लस स्कोर की आवश्यकता है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक और छक्के की जरूरत है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स को 100 कैच तक पहुंचने के लिए दो और कैच की आवश्कयता है.

टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को 50 अर्धशतक तक पहुंचने के लिए एक और अर्धशतक की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रयान रिकेलटन को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए तीन छक्कों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रयान रिकेल्टन को 200 चौके तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की आवश्कयता है.

टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 2000 रन तक पहुंचने के लिए दस रन और चाहिए.

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन को 300 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को 250 छक्के पूरे करने के लिए एक और छक्के की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर शिवम दुबे को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की जरूरत है.