मुंबई: भारतीय महिला टीम (Indian women's team) कल यानी रविवार से वनडे वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है. कल टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) से हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है. टीम ने वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान को मात दी है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया की कप्तान कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेंगी. INDw vs NZw: कप्तान मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत के अर्धशतकों से क्लीन स्वीप से बचा भारत
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां मिताली राज के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान की अगुवाई स्माह मरूफ कर रही हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. ये मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुईक में खेला जाना है
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक वनडे में 10 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने सभी 10 मैच जीते है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है और सभी मैच टीम इंडिया जीतने में सफल रही है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 बार एशिय कप, 3 बार वर्ल्ड कप और 1 बार वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हराया है.
वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो इस बार कुल 8 टीमें उतर रही हैं. सभी को 7-7 मुकाबले खेलने हैं. टूर्नामेट की शुरुआत उलटफेर के साथ हुई है. वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की थी. इसके अलावा शनिवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को रौंदा था.
भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान - 6 मार्च - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 10 मार्च – सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम वेस्टइंडीज - 12 मार्च - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड - 16 मार्च - सुबह 6:30
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 19 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश - 22 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 27 मार्च 2022 - सुबह 6:30 बजे
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
पाकिस्तान: स्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार (उप-कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज.