IND vs PAK Top Bowlers: वनडे इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने बरपाया हैं कहर, यहां जानें टॉप पर कौनसा हैं गेंदबाज
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेल गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा विकेट इन गेंदबाजों ने लिए हैं, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए खेले गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड इन गेंदबाजों के नाम दर्ज हैं.
वसीम अकरम: इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम पहले पायदान पर काबिज हैं.टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम दर्ज है. वसीम अकरम ने टीम इंडिया के खिलाफ 48 मैचों की 47 पारियों में 60 विकेट चटकाए हैं.
सकलैन मुश्ताक: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का कब्जा है. सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया के खिलाफ 36 मैचों की 34 पारियों में कुल 57 विकेट झटके हैं.
अनिल कुंबले: इस लिस्ट में तीसरा पायदान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का है. पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले ने 34 मुकाबलों की 33 पारियों में 54 विकेट अपने नाम किए हैं.
आकिब जावेद: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के आकिब जावेद मौजूद हैं. आकिब जावेद भी टीम इंडिया के खिलाफ 54 विकेट चटकाकर अनिल कुंबले के समकक्ष मौजूद हैं. आकिब जावेद ने 39 मैचों की 36 पारियों में 54 विकेट हासिल किए हैं.
जवागल श्रीनाथ: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 54 विकेट झटक चुके हैं. जवागल श्रीनाथ ने 36 मैचों की 36 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है.