मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK Top Batters: वनडे इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, यहां जानें टॉप पर कौनसा हैं बल्लेबाज
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल यानी 14 अक्टूबर अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी. सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. टीम इंडिया और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने आए हैं लेकिन सातों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है.
टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पाकिस्तान एक मजबूत टीम है. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती है तो अगले मैचों के लिए टीम का मनोबल काफी बढ़ जाएगा. उधर, पाकिस्तान की टीम भी ऐसा ही सोच रही होगी. टीम इंडिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.