मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद 18 जनवरी से टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को भारत पहुंच जाएगी.
न्यूजीलैंड ने तो दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का भी एलानन कर दिया है, जिसमें केन विलियमसन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं है, वहीं टीम इंडिया का एलान कभी भी किया जा सकता है. सभी मुकाबले रोमांचक होंगे, क्योंकि दोनों दिग्गज टीमें हैं. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs SPN: टीम इंडिया और स्पेन के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेला जाएगा. जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी वन डे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर दो बजे से शुरू होंगे, वहीं टी20 मैचों का समय शाम को 7 बजे का रहेगा.
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही होना है, इसलिए टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है. जहां एक तरफ बीसीसीआई ने तय किया है कि वनडे मैचों में किसी भी सीनियर खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा, वहीं युवा खिलाड़ियों को भी खोजने का काम शुरू रहेगा, ताकि अगर कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह की भरपाई जल्द से जल्द किया जा सके.