2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs SPN: टीम इंडिया और स्पेन के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) की शुरुआत आज यानी 13 जनवरी से हो रहा हैं. इस बार का वर्ल्ड कप ओडिशा (Odisha) में खेला जाएगा. घर में खेले जाने इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के पास एक बार फिर चैंपियन बनने का मौका है. भारतीय टीम ने इससे पहले 1975 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. आज शाम सात बजे टीम इंडिया और स्पेन (Spain) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया इस लंबे इंतज़ार को खत्म कर सकती है.

इस हॉकी वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 पूलों में बांटा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आज स्पेन के साथ खेलेगी. इस वर्ल्ड कप में कुल 44 मैच खेल जाएंगे. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत सिंह संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत को 2018 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. वह चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन अपने मैदान पर करेगा. इससे पहले 1982 में मुंबई और 2010 में नई दिल्ली को मेजबानी मिली थी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

हरमनप्रीत सिंह

टीम इंडिया के स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने पिछला वर्ल्ड कप 2018 भी खेला था. मगर इस बार हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. हॉकी करियर में हरमनप्रीत सिंह ने एक ओलंपिक कांस्य पदक, जूनियर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे खिताब जीते हैं.

मनदीप सिंह

टीम इंडिया के स्टार फारवर्ड मनदीप सिंह ने पिछले साल यानी 2022 में टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक 13 गोल दागने वाले खिलाड़ी थे. मनदीप सिंह विरोधी खिलाड़ियों को धोखा देने और पेनल्टी कॉर्नर के मौके छीनने में माहिर हैं. ऐसे में मनदीप सिंह का अनुभव इस बार वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

आकाशदीप सिंह

टीम इंडिया के लिए 200 से अधिक हॉकी मैच खेल चुके आकाशदीप सिंह से भी पूरे भारत को काफी उम्मीदें हैं. साल 2012 में डेब्यू करने वाले आकाशदीप सिंह ने 80 से अधिक गोल किए हैं. आकाशदीप सिंह को गोल मशीन भी कहा जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले आकाशदीप अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलेंगे.

टीम इंडिया और स्पेन के बीच मुकाबला आज ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा मुकाबला 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.