मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 21वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने भी चार मैच जीतकर सभी में जीत हासिल की है. अब दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान पर उतरी हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब रोहित शर्मा की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में रोहित शर्मा ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा हैं. Virat Kohli: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, आज के मुकाबले में कर सकते हैं बड़ा धमाल; देखें आकंड़े
बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के बल्ले से कई छक्के निकले हैं. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा आज एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा का सामना एक ऐसे गेंदबाज से होगा जिसके सामने वह काफी फीके नजर आए हैं. इस गेंदबाज के खिलाफ वह वनडे में एक छक्का तक नहीं लगा सके हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सामना आज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से होगा. ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा का बल्ला ट्रेंट बोल्ट के आगे अभी तक काफी शांत नजर आया है. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एक बार फिर छक्का नहीं लगा सके हैं. यह दोनों 13 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं और इस दौरान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट की कुल 137 गेंदों का सामना किया है.
वनडे में रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट
रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 13 मुकाबलों में 64.96 के स्ट्राइक रेट और 22.25 की बल्लेबाजी औसत से सिर्फ 89 रन ही बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 90 डॉट बॉल खेली हैं. ट्रेंट बोल्ट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को 4 बार पवेलियन भेजा हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वनडे में 11 चौके जड़े हैं. ऐसे में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच फैंस को एक बार फिर शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 4 मैचों 4 पारियों में 66.25 की औसत और 137.31 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट की चार पारियों में रोहित के बल्ले से 1 शतक, 1 अर्धशतक और एक 40 रनों की पारी निकल चुकी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 294 रनों के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं. वहीं, वनडे वर्ल्ड में अभी तक रोहित शर्मा ने 21 मैचों की 21 पारियो में 65.42 की औसत से 1243 रन बनाए हैं.