रांची: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मुकाबला रांची (Ranchi) के जेएससीए स्टेडियम में शाम सात बजे से होगा. टीम इंडिया ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट की जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया आज सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश आज का मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी. IND vs NZ Series 2021: दूसरे टी-20 मैच के लिए रांची पहुंचीं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, होटल से लेकर पवेलियन तक बना बायो बबल
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं न्यूजीलैंड की अगुवाई दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों के लिए अगला मुकाबला बेहद अहम है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को भी 9 मुकाबलो में जीत मिली हैं. टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. न्यूजीलैंड ने भारत को तीन बार इस टूर्नामेंट में शिकस्त दी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढी