मुंबई: इंग्लैंड (England) बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को काफी दिक्कत हुई. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली पारी में भारतीय टीम के लिए चार अहम विकेट चटकाए. ENG vs IND 2nd Test 2021: लॉर्ड्स में कैप्टन Joe Root का जलवा, शतक लगाते ही बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा है कि खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज को छोड़कर किसी भी गेंदबाज का बॉडी लैंग्वेज सही नहीं था. उन्होंने कहा कि जब पिच से मदद नहीं मिल रही होती है तो फिर भी तेज गेंदबाजों को और ज्यादा कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया.
सलमान बट्ट ने कहा कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है लेकिन जो रूट के सामने सभी बेबस नजर आए. केवल मोहम्मद सिराज ने ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज एकदम फ्लैट थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया था और इंग्लैंड के ऊपर दबाव भी था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अंदर वो आक्रामकता नहीं दिखी जिसकी जरूरत थी.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एवं कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 180 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 321 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए. रूट के इस बेहतरीन पारी के बदौलत मेजबान टीम इंग्लैंड भारत के खिलाफ पहली पारी में 27 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही.
भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह जैसा दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका. चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके हैं. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं.