IND Vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को छोड़ देंगे पीछे
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर(Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

पहले 2 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. ध्रुव जुरेल की टीम इंडिया में एंट्री हुई हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. Suryakumar Yadav Injury Update: सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में हुई सफल सर्जरी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

आगामी सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास कई बड़े रिकॉर्ड नाम करने का सुनहरा मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2 हजार रन पूरे करने से विराट कोहली महज 9 रन दूर हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उससे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस सीरीज में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के चार ही बल्लेबाजों ने एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट सबसे आगे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट ने 45 पारियों में 2526 रन बनाए हैं.

विराट कोहली के पास सुनहरा मौका

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर है. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की तरफ से इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का है. एलिस्टर कुक ने 54 पारियों में 2431 बनाए हैं. अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी दर्ज होने वाला है. विराट कोहली ने 50 पारियों में अब तक 1991 रन बनाए हैं.

इसके अलावा विराट कोहली के पास पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. घरेलू मैदान पर खेलते हुए सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1331 रन बनाए हैं. भारतीय जमीन पर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1015 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इस सीरीज के दौरान सुनील गावस्कर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. अगर विराट कोहली का शानदार फॉर्म बरकरार रहता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं.