मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. IND vs ENG Test Series 2024: टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाजों ने बरपाया हैं कहर, जड़े सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप-5 की लिस्ट
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में ही टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी. अगर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 31 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया को महज 31 मैच ही जीत मिली है. जबकि इंग्लैंड 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं 50 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2022 में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. जबकि इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. यह मुकाबला सितंबर 2021 में द ओवल के मैदान पर खेला गया था.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 32 मैचों में 2535 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले है. टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. विराट कोहली ने 8 मैचों में 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.