मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. How To Watch IND-U19 vs BAN-U19 ICC World Cup 2024 Live Streaming: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और बंगलदेश के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. इस सीरीज में रोहित शर्मा कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी अहम होगी. रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
4,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा
आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 54 मैचों में 45.57 की औसत के साथ 3,737 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा आगामी सीरीज में 263 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं. इस बीच रोहित शर्मा रनों के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रवि शास्त्री (3,830) और मुरली विजय (3,982) को पीछे छोड़ सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट की 17 पारियों में 49.80 की औसत के साथ 747 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 253 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी टीम के खिलाफ 1,000 रन नहीं बनाए हैं.
बतौर कप्तान 1 हजार टेस्ट रन
बता दें कि बतौर रोहित शर्मा ने अब तक 11 टेस्ट की 18 पारियों में 40.58 की औसत के साथ 690 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 310 रन और बनाते ही बतौर कप्तान अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 43 टेस्ट में 46.87 की औसत के साथ 3,047 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,500 रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 467 मैचों में लगभग 43 की औसत के साथ 18,420 रन बनाए है. 80 रन और बनाते ही रोहित शर्मा अपने 18,500 रन पूरे कर लेंगे. अपने इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा ने 46 शतक और 100 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 10,709 रन बनाए हुए हैं. जबकि टी-20 इंटरनेशनल करियर में 3,974 रन अपने नाम किए हुए हैं.