मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहने की वजह से मैच ड्रॉ (Draw) पर समाप्त हुआ. आखिरी दिन जीत के लिए टीम इंडिया को 157 रन और बनाने थे और उसके 9 विकेट हाथ में थे, लेकिन बारिश ने भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया.दोनों टीमों को ड्रॉ होने के कारण चार-चार अंक मिले. Ind vs Eng 1st Test: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, मगर इन बातों को लेकर उत्साहित होंगे कप्तान कोहली
बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकते हैं. कोहली ने इस टीम कॉम्बिनेशन को सही बताया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की.
दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को मौका देंगे. पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक ठोका. गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से कप्तान कोहली काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए. बुमराह के अलावा शमी ने पहली पारी में 3 और एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. सिराज ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.