Ind vs Eng T20 Series 2021: टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाने के बाद अब T20 की बारी, इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते है कोहली
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Facebook)

अहमदाबाद 12, मार्च : टेस्ट सीरीज (Test series) पर कब्जा करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज़ पर हैं. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि  पांचो मैचों का आयोजन अहमदाबाद में ही होगा. मुकाबला शाम 7 बजे से शुरु होगा. टी-20 में इस बार सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और अन्य को मौका दिया गया हैं. युवाओं को मौका देकर टीम इंडिया ने साफ कर दिया है कि उनकी निगाहें अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप पर हैं. टीम इंडिया ने अभी से ही विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी हैं. वहीं, गुरुवार को कप्तान विराट कोहली ने बताया, केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे.

मिडिल आर्डर की कमान कोहली, श्रेयर और विकेटकीपर पंत के हाथों में होगी. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो गई है. भुवनेश्वर का साथ दीपक चहर दे सकते हैं. स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता हैं. इंग्लैंड की बात करे तो सबकी निगाहें कप्तान इयोन मोर्गन पर होगी. सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड को उसके ऑलराउंडरों से भी काफी उम्मीदें होंगी और ऐसे में सबकी नजरें स्टोक्स, सैम कुरेन पर भी होगी. इंग्लैंड के पास इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजी हैं जिससे कारण भारत की जीत की राह आसान नहीं होने वाली.

हेड टू हेड

कुल मैच : 14

भारत जीता: 7

इंग्लैंड जीता: 7

पिच रिपोर्ट

मोटेरा की पिच टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित नहीं हुआ. इस पिच पर सिर्फ स्पिनरों को फायदा मिलता दिख रहा था. टी20 सीरीज में इस पिच में फॉर्मेट के हिसाब से कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. फिर भी गेंदबाजों के लिए यहां काफी उम्मीदें रहेंगी. यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 1st T20 2021: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का युवा ब्रिगेड तैयार, पंत ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

भारत टीम :

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्‍तान), शिखर धवन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या.

इंग्लैंड टीम :

इयोन मॉर्गन (कप्तान), क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और डाविड मलान.