मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड को 303 रनों पर ऑलआउट हो गया और भारत को जीतने के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया. मैच के दौरान इंग्लैंड की बैटिंग के समय भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) कई बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों से पंगा लेते हुए नजर आए. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सैम करन आपस में भिड़ गए थे. दरअसल इंग्लैंड की पारी के 74वें ओवर में सैम करन ने सिराज की गेंद पर जबरदस्त तरीके से चौका लगाया और कुछ इशारा भी किया, इसके बाद सिराज उनके पास तक गए और कुछ कहा. दोनों के बीच जुबानी जंग होने लगा जिसके बाद में सैम करन ने सिराज को जाने का भी इशारा किया. बीच बचाव करने के लिए विराट कोहली को आना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
This Curran vs Siraj battle is ace !!! #ENGvINDpic.twitter.com/puhRL813jo
— Jutin (@JUSTIN_AVFC_) August 7, 2021
इससे पहले मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बीच मैदान में आपस में भीड़ गए थे. शुक्रवार को दूसरे सेशन के दौरान जब इंग्लैंड के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आउट नहीं हो पा रहे थे तब जेम्स एंडरसन अपना आपा खो बैठे और वह सिराज से उलझ पड़े.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन पर सिमटी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है.