IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज - प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. दूसरे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारियों में 8 विकेट चटकाए. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके और टीम को जरुरत पड़ने पर मुसीबत से भी बाहर निकाला. सिराज ने लॉर्ड्स में कुल 8 विकेट झटके और उन्होंने पूर्व भर्ती कप्तान कपिल देव के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कुल 126 रन देकर 8 विकेट चटकाए, जबकि 1982 में कपिल देव ने इसी मैदान पर 168 रन देकर 8 विकेट लिए थे. साल 2007 में पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने लॉर्ड्स में 7 विकेट के लिए 117 रन खर्च किये थे. 1996 में वेंकटेश प्रसाद ने 130 रन देकर 7 विकेट लिए थे.साल 2014 में इशांत शर्मा ने 135 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे.

युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अभी सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. 7 टेस्ट में 27 विकेट चटकाने वाले सिराज ने पिछले साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यू किया. दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज के अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट चटकाए. बता दें कि सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.