मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.
राजकोट क्रिकेट स्टेडियम में नवंबर 2016 को पहला टेस्ट मैच आयोजित किया गया था. ये टेस्ट टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. यह मैच ड्रॉ रहा था. आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था. इस दौरान टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में खेला था. स्टेडियम साल 2008 में स्थापित किया गया था, जिसके बैठने की क्षमता 28000 है. WTC Points Table 2023-25: राजकोट टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया को होगा बड़ा फायदा, इस नंबर पर पहुंच जाएगा भारत; जानें पूरा समीकरण
यह मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 272 रनों से जीता था. बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का एक बार फिर से इंग्लैंड से सामना होगा. पिछले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी.
राजकोट स्टेडियम की पिच
बता दें कि राजकोट का विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल होने के लिए जाना जाता है. हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता हैं वैसे-वैसे स्पिनर घातक साबित होने लगते है. टॉस जीतने वाली टीमों ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कोहराम मचाया है.
राजकोट में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 106 रनों से हराया. अब राजकोट में टीम इंडिया बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.