IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: 15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, राजकोट में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह ले सकते हैं. टीम मैनेजमेंट केएस भरत के प्रदर्शन के नाराज है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है.

Close
Search

IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: 15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, राजकोट में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह ले सकते हैं. टीम मैनेजमेंट केएस भरत के प्रदर्शन के नाराज है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: 15 फरवरी से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, राजकोट में किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह ले सकते हैं. टीम मैनेजमेंट केएस भरत के प्रदर्शन के नाराज है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है. Dhruv Jurel Likely To Make Debut: राजकोट टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं ध्रुव जुरेल, इस खिलाड़ी की जगह लेंगे; आकंड़ो पर एक नजर

फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. राजकोट की पिच की बात करे तो एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय प्रबंधन राजकोट की पिच पर तेज टर्नर के बजाय स्लो टर्नर के साथ जाना चाहता है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी घातक साबित हुए थे और स्पिन मददगार पिच पर भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

पिच रिपोर्ट

राजकोट की पिच के बारे में बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. वहीं, स्पिनर्स का भी बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन मैच से पिच के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. इस मैदान पर केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 593 रहा है, दूसरी पारी का औसत 334, तीसरी पारी का 228 और चौथी पारी का 172 रहा है. इस पिच पर एक टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.

बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया का एक बार फिर से इंग्लैंड से सामना होगा. पिछले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी.

राजकोट में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 106 रनों से हराया. अब राजकोट में टीम इंडिया बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change