IND vs ENG 2nd Test 2025 Day 5, Birmingham Live Weather Forecast: क्या भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे में बारिश तोड़ेगी टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें? जानें बर्मिंघम का लाइव मौसम अपडेट
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम (Photo Credit:X@englandcricket)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, Birmingham Weather Forecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. एजबेस्टन के मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने से सिर्फ 7 विकेट दूर है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है, लेकिन बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मज़बूत है और जीत की उम्मीदें ज़ोरों पर हैं. दूसरे टेस्ट में जीतने लिए इंग्लैंड को भेदना होगा 536 रनों का विशाल लक्ष्य, टीम इंडिया जीत से मात्र 7 विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स Video

हालांकि, इंग्लैंड की अनप्रेडिक्टेबल मौसम व्यवस्था भारतीय टीम की इस उम्मीद में खलल डाल सकती है. अब तक टेस्ट मैच के चारों दिन मौसम ने कोई बड़ी बाधा नहीं डाली है और खेल सुचारू रूप से चलता रहा है. हालांकि पांचवें दिन का मौसम निर्णायक साबित हो सकता है. बर्मिंघम में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, और बारिश की थोड़ी बहुत संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में पूरे दिन का खेल निर्बाध रूप से हो पाना मौसम पर निर्भर करेगा, जिससे तय होगा कि भारत ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाएगा या नहीं.

 बर्मिंघम का लाइव मौसम अपडेट(Birmingham Weather Forecast)

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2025 के पांचवें दिन के लिए एजबेस्टन का मौसम पूर्वानुमान मिला-जुला नज़र आ रहा है. बर्मिंघम में दिन के दूसरे हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है. हालांकि, पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जो दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है. भारत को जहां इन बादलों के बीच स्विंग और सीम मूवमेंट के ज़रिए विकेट निकालने का मौका मिलेगा, वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि बारिश खेल बिगाड़े और उन्हें हार से बचा ले.

फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दिन के अंतिम सत्र में धूप निकलने की उम्मीद है. अगर बारिश के चलते कुछ ओवरों का नुकसान होता है, तो उस धूप के दौरान अतिरिक्त ओवर फेंके जा सकते हैं. ऐसे में पांचवें दिन का अंतिम सत्र मैच का रुख तय करने में निर्णायक साबित हो सकता है.