मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू कर दी हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानें कैसी है पहैदराबाद की पिच
ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
बता दें कि पिछले 11 सालों से टीम इंडिया अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दूसरी तरफ टीम इंडिया को उसी के घर में इंग्लैंड ने ही टेस्ट सीरीज में हराया था. ऐसे में इंग्लैंड की नजर इतिहास दोहराने पर रहने वाली है.
11 साल से मेहमानों का भारत में बुरा हाल
अपने घर में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ गवांई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने भारत में 16 टेस्ट सीरीज खेली हैं और सभी सीरीज अपने नाम किया हैं. टीम इंडिया ने अपने घर में पिछले 46 टेस्ट मैचों में महज 3 टेस्ट मैच हारी हैं, जबकि 36 टेस्ट मैच जीते हैं. इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया पहले पायदान पर कायम है. टीम इंडिया के अलावा कोई भी टीम अपने घर पर लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
2013 से घर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
मैच - 46
जीत - 36
हार - 3
ड्रॉ - 7
टेस्ट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 50 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. वहीं, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 31 मैचों में हराया है. इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. दूसरी तरफ भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें 64 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. इंग्लैंड ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, 28 मैच ड्रॉ समाप्त हुए हैं.













QuickLY