IND vs BAN Test Series: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही वापस आकर दलीप ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं. हालांकि इंडियन फैंस को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का इंतजार हैं. इस बीच इसी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली अगर बल्ले से कुछ रन बना देते हैं तो वे अपने ही साथी चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ सकते हैं. IND vs BAN Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस अनोखे रिकॉर्ड के बेहद करीब रवींद्र जडेजा, चेन्नई में खास कीर्तिमान बनाने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 7 टेस्ट मैचों की 9 पारियां खेलकर 820 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 5 शतक भी लगाए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 560 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर आते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 468 रन बनाए हैं.
विराट कोहली नंबर चार पर काबिज
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने पहला टेस्ट साल 2015 में खेला था. तब से लेकर अब तक बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. अगर पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली 32 रन और बना देते हैं तो वे चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे. हालांकि राहुल द्रविड़ को पीछे करने के लिए विराट कोहली को123 रन बनाने होंगे.
चेतेश्वर पुजारा फिलहाल टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. इस बात की संभावना बहुत कम है कि चेतेश्वर पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जाए. ऐसे में ये देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली कितने रन बनाते हैं. विराट कोहली के पास दो टेस्ट मैचों की कुल चार पारियां होंगी.
इस सात टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली अगर 10 हजार रन बना लेते हैं तो वे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.