मुंबई: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) कल यानी 22 दिसंबर से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेगी. इस बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की नजर इस टेस्ट मैच में बड़े रिकॉर्ड पर है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन अपने 3 हजार रन से 11 रन दूर हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल कर अश्विन दिग्गज कपिल देव, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. कपिल देव, शेन वॉर्न, पोलक, हेडली और स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने के साथ साथ 400 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 450 विकेट के आंकड़े से महज 7 विकेट दूर हैं.
इसके साथ ही अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर 7 विकेट चटका लेते हैं, तो वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का एक अनोखा रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 443 विकेट हासिल कर चुके स्टार गेंदबाज आर अश्विन अगर बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट और चटका देते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच देंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 93 टेस्ट मैचों में 450 विकेट हासिल किए हैं. आर अश्विन के एक नाम अभी 87 टेस्ट मैचों में 443 विकेट दर्ज हैं. IND vs BAN 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट? जानें मैच का टाइम और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है सचिन तेंदुलकर के क्लब में एंट्री
वहीं, दूसरी तरफ, चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट मैच में 16वां रन लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही चेतेश्वर पुजारा दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल हो जाएंगे.