IND vs AUS Series 2020-21: वनडे सीरीज से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं केएल राहुल, कहा- टीम इंडिया में वापस आकर अच्छा लगा
केएल राहुल प्रैक्टिस करते हुए (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जानें वाले वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चूकी है. टीम इंडिया यहां आगामी सीरीज के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) में अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) ने प्रैक्टिस सेशन का अपना एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर पर किया है. इस वीडियो में वह रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारतीय टीम में वापस आकर अच्छा लगा.'

बता दें कि केएल राहुल को काफी अरसे के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह मिली है. इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में कार्यवाहक उपकप्तान के रूप में चुना गया है. राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. इस वीडियो से पहले उनका एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर खेलने के लिए टेनिस गेंद से प्रैक्टिस कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर पूछा- क्या आप बता सकते हैं कि मैं मुस्कुरा रहा हूं?

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में उन्होंने देश के लिए अबतक 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 34.6 एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 1239 और 42 T20 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 1461 रन बनाए हैं. वनडे में राहुल के नाम चार शतक और सात अर्धशतक दर्ज है, वहीं T20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.