पर्थ के वाका मैदान में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वाका की पिच हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं. इस पिच पर गेंद काफी बाउंस होती हैं जिससे बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. बल्लेबाज फ्रंट फूट पर कमिट होते हैं मगर अचानक गेंद उछलती हैं और उन्हें लास्ट मिनिट एडजस्टमेंट करनी पड़ती हैं. वाका की पिच भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट करेगी.
वैसे इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए भारतीय गेंदबाज भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. BCCI ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को प्रैक्टिस करते देखा गया.
An exciting contest awaits at Perth with a lot on offer for the quicks 🔥🔥 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/k3Y7CQ8DQF
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
ज्ञात हो कि शुक्रवार को खेले जाने वाले दुसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने 13 खिलाडियों का ऐलान कर दिया हैं. इस मैच में चोटिल अश्विन नहीं खेलेंगे. उनके आलावा रोहित शर्मा का चुनाव भी नहीं किया गया हैं.
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव