भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे मैच पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. मैच के अलावा दर्शकों का ध्यान आज एमएस धोनी (MS Dhoni) के दस्तानों पर भी था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में धोनी 'रेजिमेंटल डैगर' के निशान वाले दस्ताने पहनकर खेलने उतरे थे. इसके बाद आईसीसी (ICC) ने उनके ग्लव्ज पर आपात्ति जताई थी. आईसीसी ने घोनी को इन ग्लव्ज का इस्तेमाल करने से मना किया था. इस फैसले से देशवासी जरा भी खुश नहीं थे. बीसीसीआई की कोशिशों के बावजूद आईसीसी नहीं मानी.
आईसीसी का कहना था कि, "टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक कपड़े या अन्य चीजों पर किसी भी निजी संदेश या लोगो को नहीं लगाया जा सकता. इसके अलावा विकेटकीपर के दस्ताने पर क्या होना चाहिए, इस पर तय मानकों का भी यह उल्लंघन है."
आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी बिना बलिदान बैज वाले दस्तानों के साथ विकेटकीपिंग कर रहे हैं. मैच से पहले ही धोनी ने आईसीसी का फैसला स्वीकार करने का संकेत दे दिया था. जब वह अभ्यास कर रहे थे, तब भी उन्होंने दूसरे दस्ताने पहन रखे थे.
आपको बता दें कि आज के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी धीमी थी. इस वक्त क्रीज पर स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा मौजदू है. 28 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन है.