धोनी ग्लव्स विवाद: ICC ने BCCI की मांग को नकारा, बलिदान बैज पहनकर धोनी नहीं खेल पाएंगे मैच
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के 'रेजिमेंटल डैगर' वाले दस्तानों को लेकर आज आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो टूक में जवाब दे दिया है. आईसीसी ने कहा की, "टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक कपड़े या अन्य चीजों पर किसी भी निजी संदेश या लोगो को नहीं लगाया जा सकता. इसके अलावा विकेटकीपर के दस्ताने पर क्या होना चाहिए, इस पर तय मानकों का भी यह उल्लंघन है."

बता दें कि बुधवार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान धोनी मैदान पर बदिलान बैज वाला ग्लव्स पहनकर उतरे थे. यह भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स का बलिदान बैज का निशान है. जब आईसीसी ने इस पर आपत्ति जताई तो भारतीय खेलप्रेमियों ने सोशल मीडिया के जरिए धोनी के प्रति समर्थन जताया. भारतीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी ट्वीट कर कहा कि बीसीसीआई को इस मामले में अपना पक्ष सख्ती से रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- धोनी ग्लव्स विवाद: आईसीसी ने जताई आपत्ति, BCCI ने कहा- ‘बलिदान बैज’ हटाने की जरूरत नहीं

इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सीओए (CoA) के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि आईसीसी से यह अपील की गई कि धोनी को उस ग्लव्स के साथ ही खेलने दिया जाए. बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी को चिट्ठी लिखी. सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने धोनी को ऐसे ग्लव्स पहनने की इजाजत देने से मना कर दिया है, जिसमें किसी तरह का धार्मिक, राजनीतिक संदेश हो. सूत्रों के मुताबिक धोनी के ग्लव्स को इसलिए इजाजत नहीं दी गई क्योंकि इसका निशान, सैन्य निशान से जुड़ा है.