IND vs AUS 4th Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, पहली बार भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये बड़ा करिश्मा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेजा जा रहा हैं. चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास बना दिया है. इस मैच में भारत टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया. इसमें सबसे पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़ा.

शुभमन गिल के बाद, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 186 रन बनाए और नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने भी 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इन शानदार पारियों की बदौलत भारत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो इससे पहले भारतीय टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ. IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने कर दिया ये बड़ा कारनामा, सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

पहली बार भारतीय टेस्ट में हुआ ऐसा

चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट तक, सारे विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की. इस पारी में टीम इंडिया पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 74 रन बटोरे. इसके बाद, दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 113 रन जोड़े, तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई और चौथे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं, पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली और केएस भरत ने 84 रन बनाए और छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल और विराट कोहली ने अब तक सबसे ज़्यादा 162 रन बटोरे.

टीम इंडिया के 6 विकटों की साझेदारियां

पहला विकेट - 74 रन (रोहित शर्मा और शुभमन गिल)

दूसरा विकेट - 113 रन (चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल)

तीसरा विकेट - 58 रन (विराट कोहली और शुभमन गिल)

चौथा विकेट - 64 रन (रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल)

पांचवां विकेट - 84 रन (विराट कोहली और केएस भरत)

छठा विकेट – 162 रन (विराट कोहली और अक्षर पटेल)

इससे पहले ये टीमें कर चुकी हैं ये कारनामा

बता दें कि सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1960 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए ये बड़ा कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने तब शुरुआती 6 विकटों के लिए हर विकेट पर 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद साल 2015 में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ऐसा किया था. अब टीम इंडिया भी ऐसा करने वाली टीमों में शुमार हो गई है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में अपना 28वां शतक लगाया. इससे पहले कोहली ने आखिरी बार टेस्ट फॉरमेट में शतक साल 2019 के नवंबर महीने में आखिरी बार लगाया था. इस शतकीय पारी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.