Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 232वें खिलाड़ी बन गए हैं. नटराजन ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में संपन्न हुए आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था. नटराजन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा-160 यॉर्कर्स डाले. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 सफलता प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की थी.
बता दें कि टी. नटराजन का जन्म 27 मई 1991 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम जिला (Salem District) स्थित चिन्नापामपट्टी (Chinnappampatti) गांव में हुआ. उनके पिता पहले एक दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे, वहीं उनकी मां अब भी गांव में ही चिकन बेचने का काम करती हैं. नटराजन के मां का कहना है जब उनके बुरे हालात थे तब उनका खर्चा इसी व्यवसाय से चलता था. इसलिए वह इसे नहीं छोड़ सकती हैं.
A massive day for @Natarajan_91 today as he makes his #TeamIndia debut. He becomes the proud owner of 🧢 232. Go out and give your best, champ! #AUSvIND pic.twitter.com/YtXD3Nn9pz
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
बात करें नटराजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 22 मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 33 इनिंग्स में 64, लिस्ट A क्रिकेट में 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 16 और 37 T20 मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 35 विकेट चटकाए हैं.