Dynamic Delhi vs Bangalore Bashers ECL T10 2024 Scorecard: बैंगलोर बैशर्स बनाम डायनेमिक दिल्ली एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग का 12वां मुकाबला 18 सितम्बर(बुधवार) को दिल्ली के आईजी इंडोर स्टेडियम स्टेडियम में खेला गया. बैंगलोर बैशर्स (BB) ने डाइनामिक दिल्ली (DD) के खिलाफ एक शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की. बैंगलोर बैशर्स ने 124 रन के लक्ष्य को 4.4 ओवर में हासिल कर लिया. बैंगलोर बैशर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए उमंग सेठी के 17 गेंदों में 72 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत शानदार शुरुआत की. जिसमें 3 चौके और 10 छक्के शामिल थे. अभिषेक मल्हान ने 10 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें: एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुंबई डिसर्प्टर्स ने में डायनेमिक दिल्ली को हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर डाइनामिक दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई उनकी बल्लेबाजी में राहुल गर्ग ने 23 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के लगाएं. लक्ष्या सिंह ने 17 गेंदों पर 27 रन जोड़ें. बैंगलोर बैशर्स के गेंदबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तानुश सेठी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि शुभम चावला ने 3 विकेट, अंकित कुमार और महेश केशवाला ने भी 1-1 हासिल किए.
बैंगलोर बैशर्स बनाम डायनेमिक दिल्ली मैच का स्कोरकार्ड
Pehli Jeet ki khushi 🤩#ECL #EntertainersCrickeLeague #YeHitsViralHain #BBvDD #BangaloreBashers #DynamicDelhi pic.twitter.com/uTiPXfYIFQ
— Entertainers Cricket League (@eclt10league) September 18, 2024
बैंगलोर बैशर्स की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी म बल्लेबाजी करने उतरी डाइनामिक दिल्ली के बल्लेबाजी ने निराश किया उसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाएं. अर्पित कुमार दुबे एक मात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने एक सफलता अपने टीम को दिला पाए.